Home खेल World Cup 2019 : सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को किया अलग ही अंदाज में बर्थडे विश, पोस्ट की अंडर-15 वाली फोटो

World Cup 2019 : सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को किया अलग ही अंदाज में बर्थडे विश, पोस्ट की अंडर-15 वाली फोटो

New Delhi : आज भारतीय टीम के महानतम कप्तानों में शुमार Sourav Ganguly का जन्मदिन है। गांगुली ने आज अपने 47 वर्ष पूर्ण कर लिए। गांगुली के जन्मदिन पर उनके पुराने साथी और क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने अलग ही अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सौरव गांगुली और अपनी साथ वाली फोटो पोस्ट की है। जो बहुत पुरानी है और अंडर-15 क्रिकेट में जब वे दोनों खेलते थे तब की है। इस दौरान सचिन ने लिखा है कि “जन्मदिन मुबारक़ हो दादा! जब हम अंडर-15 क्रिकेट खेलते थे, तब से लेकर अभी तक आपके साथ मेरी दोस्ती और यात्रा काफी सुखद रही। आपके लिए यह वर्ष काफी मंगलमय हो।”

गौरतलब है कि सचिन-सौरव की हिट सलामी जोड़ी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इन दोनों की जोड़ी ने विपक्षी टीम के लिए हमेशा परेशानी ही खड़ी की है। जब दुनिया के महानतम कप्तानों की बात की होती है तो सौरव गांगुली के बिना वो लिस्ट अधूरी है। वो सन् 2000 का साल था जब एक के बाद हार रही टीम इंडिया और मैच फिक्सिंग जैसे आरोपों से घिरी भारतीय क्रिकेट की साख को बचाने की ज़िम्मेदारी सौरव गांगुली के युवा कंधो पर आ पड़ी। उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया। एक ऐसी टीम का कप्तान जिसकी कहानी सिर्फ सचिन से शुरू होती और सचिन पर ही खत्म हो जाती थी।

Sourav Ganguly ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जमीन से फलक तक पहुँचाया। उन्होंने भारतीय टीम को बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ लड़ना सीखाया, जीतना सीखाया। गांगुली ने सन् 2000 से 2005 तक भारतीय टीम की कप्तानी की सौरव गांगुली ने। गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 21 मैच भारत ने जीते, 13 हारे और वहीं 15 मैच ड्रा रहे। वहीं दादा की कप्तानी में 1999 से 2005 के बीच भारत ने 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए।