Home ताज्या बातम्या पुलिस जाँच में तबलीग जमात को मिली क्लीन चिट,निकला पूरा मामला फर्जी,देखिए

पुलिस जाँच में तबलीग जमात को मिली क्लीन चिट,निकला पूरा मामला फर्जी,देखिए

0

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में रामपुर मनिहारिन स्थित क्वारंटीन सेंटर में ठहरे संदिग्ध कोरोना पीड़ितों द्वारा मांसाहारी भोजन की मांग को लेकर हंगामा किये जाने की खबर की जाँच पुलिस ने की ,जो कि जाँच में फर्जी निकली है ।उप जिलाधिकारी एस एन शर्मा ने रविवार को बताया था कि केके जैन इन्टर कालेज में कोराना के संदिग्ध जमातियो ने क्वारंटीन सैन्टर मे नान वेज की मांग को लेकर हंगामा किया। जमातियों में शामिल कुछ लोग खुले में शौच कर रहे है ।

जबकि रामपुर मनिहारन के थाना प्रभारी छोटे सिंह ने बताया कि उनकी जाँच में ये आरोप सही नहीं पाए गए है ,उन्होंने बताया कि उनकी जांच में ऐसा नहीं पाया गया है।

थाना प्रभारी की जांच के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी के मीडिया सेल ने भी आरोप गलत होने की सूचना जारी कर दी है, थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगो को शाकाहारी भोजन ही दिया जा रहा है तथा इन्हे समझा बुझाकर शान्त किया गया। हंगामा करने वालो को दूसरे आई पी टी क्वारन्टाइन सेन्टर मे शिफ्ट कर दिया गया है।