बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का समर्थन किया है. मंगलवार को उन्होंने वीडियो संदेश जारी करके आदित्य ठाकरे को वोट देने की अपील की. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र चुनाव के दौरान संजय दत्त कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. हालांकि, संजय किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की बात नकार भी चुके हैं.
- Advertisement -