उस्मानाबाद । जिला संवाददाता । 17 जून : मोबाइल के जरिये लाखों की रकम चम्पत करने का मामला उस्मानाबाद जिले में सामने आया है। जिले के परंडा तहसील क्षेत्र के एक निवासी को अज्ञात मोबाइल धारक ने ‘पे टीएम’ के द्वारा लगभग ढाई लाख रुपयों का चूना लगाया है।
शुक्रवार 12 जून को परंडा तहसील क्षेत्र के जवला (नि.) के निवासी हुसेन हूकमोद्दीन मुल्ला की ‘पे टीएम’ का इस्तेमाल कर दो दो बैंक खातों से लाखों की रकम उड़ाई है। उनके आयसीआय बैंक के खाते से 1 लाख 62 हजार 957 रुपये और एसबीआई बैंक खाते से 74 हजार 999 रुपये उड़ाये है।
इसके चलते मुल्ला ने परंडा पुलिस में की शिकायत पर मंगलवार 16 जून को मामला दर्ज किया गया है।
- Advertisement -