इंस्पेक्टर ने बेटों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दूसरे पुत्र और दोनों बहुओं की हालत नाजुक

- Advertisement -

लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने बेटों और बहुओं पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। इस गोलीबारी में एक पुत्र की मौत हो गई। वहीं दूसरे बेटे और दोनों बहुओं की हालत नाजुक बनी हुई है। तीनों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना कैथल जिले की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस कॉलोनी में रहने वाले इंस्पेक्टर सतबीर ने देर रात सो रहे बेटों और बहुओं पर गोलियां बरसाईं है। दोनों बेटों को गोलियां लगीं। वहीं दोनों बहुएं अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद गईं, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में तैनात थे। घरेलू कलह के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपने ही बेटों पर फायरिंग करने की असली वजह तलाशने में जुटी है।

- Advertisement -