आरबीआई (RBI) की पेमेंट वॉलेट कंपनियों को दी गई समयसीमा 2 दिन यानी 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। अगर आपके पेमेंट वॉलेट की केवाईसी (KYC) पूरी नहीं हुई है तो वह रविवार से बंद हो जाएगा। आप अपने मोबाइल वॉलेट से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। कोई बिजली, पानी, फोन का बिल भी नहीं भर पाएंगे। केवाआईसी नहीं कराने से आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।
पूरी करनी होगी केवाईसी
आरबीआई ने फरवरी में वॉलेट कंपनियों की गुहार पर इसकी समयसीमा छह माह बढ़ाई थी, लेकिन अभी भी 30 से 40 फीसदी यूजर की केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में पेटीएम, ओला, फोनपे, अमेजनपे, एयरटेल मनी और मोबिक्विक जैसी कंपनियों का वॉलेट इस्तेमाल करने वाले करोड़ यूजर प्रभावित होंगे।
देने होंगे ये दस्तावेज
नए मानकों के तहत, वॉलेट पर आपको पैन कार्ड, आधार नंबर जैसे दस्तावेज अपलोड कराने होते हैं और उसके बाद कंपनी के एजेंट जाकर पते को सत्यापित भी करते हैं। वॉलेट कंपनियों का कहना है कि भौतिक सत्यापन से उनका खर्च कई गुना बढ़ गया है। पेटीएम और अन्य वॉलेट कंपनियों ने आरबीआई से वीडियो केवाईसी कराने का विकल्प देने का अनुरोध भी किया था, लेकिन अभी कोई नहीं पहल नहीं हुई है।