घरेलू विवाद में होनेवाली बीवी और उसकी मां पर जानलेवा हमला

- Advertisement -

पुणे: घरेलू विवाद में अपनी होनेवाली बीवी और उसकी मां पर चाकू से जानलेवा हमला किये जाने की वारदात से पुणे के गणेश पेठ परिसर में खलबली मच गई। मंगलवार की दोपहर हुई इस वारदात में लड़की की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है। फरासखाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चाकू हमला करनेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाजनीन सादिक शेख (18) ऐसा इस हमले में मारी गई युवती का नाम है। उसकी मां हमिदास सादिक शेख (45) इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है। फरासखाना पुलिस ने उस मामले में शरीफ रझाक शेख (18) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुुताबिक, नाजनीन और शरीफ की शादी तय हुई है। आज दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। अचानक से हिंसक हो उठे शरीफ ने चाकू से उसपर हमला कर दिया। उसे बचाने आयी उसकी मां पर भी चाकू से वार किए। इस हमले में नाजनीन की मौत हो गई है। पुलिस ने शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है और अब यह जानने में जुटी है कि आखिर क्या वजह थी जिससे उसने अपनी होनेवाली बीवी को जान से मार दिया।

- Advertisement -