ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर- डीआईजी विवेक राज ने जिले के थाना प्रभारियों की वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक का किया आयोजन,लंबित अपराध,मर्ग संबंधी केस एवं महिला अपराध को लेकर दिए दिशा निर्देश,प्रत्येक लंबित अपराध को लेकर डीआईजी ने थाना प्रभारी से की वन टू वन चर्चा,एसपी कुमार सौरभ बोले प्रत्येक पुलिसकर्मी करें यातायात नियमों का पालन हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलाएं वाहन,इस बैठक में एएसपी समीर सौरभ सहित जिले के थाना प्रभारी रहे मौजूद।
- Advertisement -