नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल तरणजीत सिंह ने गुरुवार को एकीकृत रक्षा स्टाफ(संचालन) के उप प्रमुख के तौर पर पदभार संभाल लिया है। वह विशेष बल, अंतरिक्ष और साइबर एजेंसियों के प्रभारी भी हैं।
मालूम हो कि भारत के तीनों सशस्त्र बलों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को नियुक्त करने की घोषणा की थी।
तीनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल को बेहतर करने के लिए सीडीएस का गठन किया गया है। भारत के रक्षा सुधार के लिए कारगिल युद्ध पर बनी कमेटी की सिफारिश के बाद इसकी मांग की जा रही थी।
- Advertisement -