दिल्ली भाजपा ने दिल्ली सरकार ने मांग की है कि वे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक पत्र लिखकर कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अलगाववाद के समर्थन में अभियान चलाने के कारण कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलाने की अविलंब अनुमति दें।
कपूर ने पत्र में कहा है कि कश्मीर में धारा 370 हटाने के मसले पर जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन किया है, वह स्वागत योग्य है पर अलगाववादी ताकतों के विरुद्ध भी मुख्यमंत्री केंद्र का साथ दें।
- Advertisement -