, जल्द खुलासे के लिए कमान एसटीएफ को सौंपा
भाजपा सभासद के संदिग्ध हत्यारों के मिले फोटो
भाजपा नेता के हत्यारों पर 25-25 हजार का ईनाम
देवबंद: सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र में एक हफ्ते के दौरान हुई दो भाजपा नेताओं की हत्या का पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। आठ अक्टूबर को भाजपा किसान नेता मिरकपुर निवासी यशपाल की अज्ञात हत्यारों ने गांव से आने के दौरान रास्ते में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उसके चार दिन बारह अक्टूबर की सुबह पौने नौ बजे देवबंद में चीनी मिल रेलवे फाटक के पास भाजपा सभासद चैधरी धारासिंह को अज्ञात बदमाशों ने 32 बोर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
राज्य सरकार द्वारा दोनों हत्याओं को गंभीरता से लेने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु भी 12 अक्टूबर से देवबंद में डेरा जमाए हुए हैं और लगातार जांच की समीक्षा कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के हत्यारों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार का ईनाम भी घोषित किया है।