शफीक शेख
सारी दुनिया ने माना है के पत्रकार चौथा स्तंभ है
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे पत्रकार साथियों ने बड़ी अहम और एक योद्धा की भूमिका निभाई है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र में 50 से अधिक व राज्य में भी मीडियाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ? महाराष्ट्र सरकार से नर्मता मैं मांग करता हु जिसमें राज्य के सभी पत्रकारो व कैमरामैन की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए ५० लाख रुपए का हेल्थ कवर मिले , कोरोना पॉजिटिव मिले मीडियाकर्मियों की तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करे,
कोरोना पीड़ित पत्रकार जो अब अगले कुछ समय तक काम नही कर पाएंगे, उनके खाते में सरकार उचित अनुदान जमा कराए नर्म विनंती है, जिन पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके परिवार के आइसोलेशन की उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए , हॉटस्पॉट की जगहों पर रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय नियम/ मापदंड अनुसार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
इस नाजुक घडी मे पुलिस,डॉक्टर,नुर्सेस, मेडिकल स्टाफ वैसे ही पत्रकार ये अपना जीवन धोके मे दाल के अपना बहुमल्य रोल निभा रहे है.
प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और वेब न्यूज़ के पत्रकार ये सब बी अपनी जान दाव पे लगा के सामान्य नागरिक तक खबरे और अति आवश्यक जानकारी ,और सरकारी खबरे पहुंचाते है.
इस नाजुक घडी मे सरकार ने मेडिकल स्टाफ और पुलिस को मदत के लिए आदेश दिए लेकिन पत्रकरों को ऐसी कुछ बी सुविधा घोषित नही कि गयी सरकार की तरफ से । ऐसे वक्त जब के पूरा देश कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है वहाँ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेब न्यूज़ ये सभी पत्रकारों को मदद के लिए आप से नर्म विनंती करते है पत्रकारों को सेफ्टी किट मुहैया करवाये
एम एस शेख फाइट अगेंस्ट क्रिमिनल के संचालक सम्पादक और भारतीय पत्रकार संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की आदरणीय मुख्यमंत्री से ये विनंती है के ये हमारी बहुमूल्य मांग को पूरा करने की कोशिश करे।