पालघर पीएसआई व्हसकोटी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

- Advertisement -

पालघर पीएसआई व्हसकोटी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

मुंबई : शफीक शेख

पालघर : नालासोपारा तुलिंज पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक संदीप व्हसकोटी की सतर्कता से आज नालासोपारा के प्रगति नगर क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। प्रगति नगर क्षेत्र में ओम साँई गुरु अपार्टमेंट में एक शख्स ने अपने घर के अंदर गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल खुद को आग लगा ली, आग हल्की ही लगी थी कि स्थानीय लोगो ने इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन में पीएसआई सन्दीप वह्सकोटी को दी। वह्सकोटी और पुलिस टीम वहां तत्काल पहुंच सिलेंडर को बंद किया और आग को काबू में किया। घटना के बाद बिल्डिंग में रहने वाले रहिवासी बिल्डिंग खाली कर नीचे आ गए थे, यदि पुलिस इस घटना में सतर्कता नही दिखाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

- Advertisement -