बुलेट वाले बाबू का कट गया 35 हजार का चालान, छोड़कर चला गया बाइक

- Advertisement -

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अभी 23 हजार चालान कटने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही मामला सामने गया, इस बार चालान 23 नहीं बल्कि 35 हजार का कटा है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक बुलेट सवार युवक का 35 हजार रूपये का भारी भरकम चालान कटा है.

फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि एक बुलेट सवार युवक बिना हेलमेट के पटाखे फोड़ रहा था, पकड़े जाने पर वो डीएल भी नहीं दिखा पाया. इसलिए 7 प्रकार के नियम तोड़ने पर बुलेट सवार का 35 हजार रुपये का चालान किया. ख़ास बात ये है युवक ने रुपये नहीं दिए और बुलेट मौके पर छोड़कर चला गया.

बुलेट बाइक का 35 हजार रुपये का चालान अब तक पुलिस कार्रवाई में सबसे बड़ा चालान है. पुलिस के मुताबिक बुलेट पर तीन युवक सवार थे, चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था, ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

न ही आरसी, इंश्योरेंस, पलूशन सर्टिफिकेट दिखा पाए. इसके साथ ही बाइक का साइलेंसर भी काम नहीं कर रहा था. इसलिए टोटल ३५ हजार का चालान हुआ.

- Advertisement -