12वीं पास हैं तो LIC के साथ जुड़कर कमाएं पैसे, ये है शानदार मौका

- Advertisement -

अगर आप 10वीं पास हैं और अभी से पार्ट टाइम शुरू करके अपनी अर्निंग बढ़ाना चाहते हैं तो एलआईसी के साथ जुड़कर पैसा कमाने का मौका है. जी हां, दरअसल एलआईसी एजेंट बनना आपके लि‍ए एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. बता दें कि सबसे खास बात है इसमें किसी भी तरह के फिक्स्ड टाइमिंग की जरूरत नहीं है.

खास बात यह है कि आप घर बैठे अपने क्लाइंट से संपर्क यह काम कर सकते हैं. बता दें कि एलआईसी ने शैक्षि‍क योग्‍यता को 12वीं क्‍लास से घटाकर 10वीं कर दिया है. ऐसे में अब ज्यादा से ज्यादा युवाओं के पास मौका है कि वो LIC के साथ जुड़ सकें.

पार्ट या फुल टाइम ऑप्शन

सबसे अच्छी बात LIC के साथ जुड़ने की यह है कि इसमें फुल टाइम या पार्ट टाइम काम किया जा सकता है. साथ ही इसमें कमाई की कोई लि‍मि‍ट भी नहीं है.

क्या है एलआईसी एजेंट बनने का प्रोसेस

जानकारी के लिए बता दें कि LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 10th पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए. याद दिला दें कि पहले एजेंट बनने के लि‍ए 12वीं पास होना जरूरी था.

दरअसल इसके लिए सर्वप्रथम अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां विकास अधिकारी से मिलें.

बता दें कि ब्रांच मैनेजर एक इंटरव्यू लेंगे और अगर वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को ट्रेनिंग के लिए विभाग/एजेंसी ट्रेनिंग केंद्र भेजा जाएगा.

यह ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है. इसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के सभी पहलू को शामिल किया जाता है. मालूम हो कि इस ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरी होने पर भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से आयोजित किए जाने वाले प्री रिक्रूटमेंट टेस्ट को पास करना जरूरी है.

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में पास होने वालों को इंश्योरेंस एजेंट का अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाता है.

इसके बाद ब्रांच की ओर से आपको एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है. इस दौरान आप अपने विकास अधिकारी के अधीन टीम का हिस्सा होंगे.

क्‍या-क्‍या चाहि‍ए दस्तावेज

6 पासपोर्ट साइज फोटो.

10वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी.

एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड की कॉपी.

इन बातों का रखें वि‍शेष ध्यान

व्यव्हार कुशल बनें.

ग्राहक को सही जानकारी दें.

अपनी कंपनी के नए उत्पाद एवं जानकारी से हमेशा अपडेट रहें.

जरूरी बात यह कि इंश्‍योरेंस कंपनी के सेमिनार में में भाग लेते रहें.

साथ ही इंश्‍योरेंस कंपनी के नए उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से share करते रहें.

ध्यान रखें कि अपने ग्राहकों से वही वादे करे जो कंपनी उपलब्‍ध करती है.

ग्राहक को न रखें भ्रम में

इसके अलावा यह बता दें कि एक एलआईसी एजेंट का व्यक्तित्व और स्वभाव हमेशा आकर्षित चाहि‍ए. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बहुत से अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिलना होता है.

बता दें कि एलआईसी एजेंट में बात करने कि अच्छी क्षमता होनी चाहिए, जिससे वे अधिक से अधिक ग्राहक बना सकते हैं.

- Advertisement -