पीएफ एडवांस व पेशंन क्लेम में बड़ा बदलाव हुआ है। पीएफ सदस्यों को अब पेंशन या एडवांस लेना है तो ऑफलाइन क्लेम फॉर्म नहीं भर सकते हैं। उन्हें अब ऑनलाइन क्लेम भरना होगा। क्योंकि ईपीएफओ ऑनलाइन ही क्लेम फार्म स्वीकार करेगा। इसके लिए ऑनलाइन क्लेम फॉर्म में ओटीपी अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि फॉर्म भरने के बाद अगर ओटीपी न आए तो दोबारा क्लेम फार्म भरें।
बता दें कि ईपीएफओ ने अपने सिस्टम को अपग्रेड किया है, जिसकी वजह से पीएफ सदस्यों के अकाउंट में संशोधन, आधार कार्ड और मोबाइल को लिंक करने के लिए ऑनलाइन ही की जा सकती है। जरूरी बात यह है कि जिन पीएफ सदस्यों के यूएएन एक्टीवेट हैं वो ही ऑनलाइन संसोधन कर सकते है।
इसके साथ ही अगर सदस्य बच्चों की हाई एजुकेशन, बेटे-बेटी की शादी, बीमारी और मकान निर्माण के लिए एडवांस लेना चाहते हैं तो उनको क्लेम फार्म ऑनलाइन ही देना होगा। साथ ही पीएफ ट्रांसफर के लिए भी ऑनलाइन ही फार्म जमा करना होगा।
ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस
कई लोगों को पता नहीं है कि अपना पीएफ (PF) बैलेंस जानने के लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होती है। आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
SMS के जरिए ऐसे चेक करें PF बैलेंस
स्टेप 1- PF बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UN) एक्टिवेट करें। एक्टिवेट करने के 6 घंटे बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
स्टेप 2- UN में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजने होगा।
स्टेप 3- मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपको EPFO की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसी मैसेज में आपके PF बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।
स्टेप 4- अगर आप चाहें तो इंग्लिश के अलावा अपनी भाषा में भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज में भाषा का नाम लिखना होगा। जैसे कि अगर आपको तमिल में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN TAM लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।