पश्चिम बंगाल की रानू मंडल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से रानू मंडल ने लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाया है जबसे उनकी किस्मत बदल गई। इस गाने के बाद रानू मंडल सोशल मीडिया पर ऐसे छाई की बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमियां भी रानू की आवाज के फैन हो गए।
इतना ही नहीं रानू के मधुर स्वर से प्रभावित हिमेश ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का हिस्सा बनाने का ऑफर भी दे दिया। इस बात का खुलासा खुद हिमेश रेशमियां ने अपने सोशल अकाउंट से ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाते हुए रानू मंडल का एक वीडियो शेयर करते हुए किया। इसके बाद चारो तरफ हिमेश रेशमियां के इस नेक काम के लिए उनकी तारीफ होने लगी। अब हिमेश रेशमियां ने रानू मंडल के संग अपना दूसरा गाना रिकार्ड किया है, जो काफी वायरल रहा है। इस वीडियो को हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रानू मंडल के दूसरे गाने की रिकार्डिंग वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश रेशमियां ने लिखा है कि एपिक ब्लॉकबस्टर ट्रैक ‘तेरी मेरी कहानी’ के बाद, रानू मंडल की दिव्य आवाज में ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से एक और ट्रैक ‘आदात’ रिकॉर्ड किया गया, यहां गीत की झलक, अलाप और आवाज ओवर हैप्पी हार्डी और हीर का है… इसके लिए एक बार फिर से आपका प्यार और समर्थन … धन्यवाद…