नई दिल्लीः पीएम मोदी की पांच अप्रैल की रात 9 बजे बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाने की अपील को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने इस पहल का समर्थन किया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के संदेश को रिट्वीट किया. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ‘5 अप्रैल घर की सभी लाइटें बंद करके,घर के दरवाजे पर या बालकनी में,खड़े रहकर,9 मिनट के लिए मोमबत्ती,दीया,टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लें ..हिंदुस्तान को चीन ,इटली और अमेरिका नहीं बनने देंगे.’
वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की, 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा’
पीएम मोदी ने कहा, ‘5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है’
पीएम मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि ऐसा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. उन्होंन कहा, ‘सोशल डिस्टेंसिग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है’