अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस की प्रतिमा उखाड़ी, आग लगाने के बाद नदी में फेंकी

- Advertisement -

अमेरिका के रिचमॉन्ड शहर में प्रदर्शनकारियों ने क्रिस्टोफर कोलंबस की प्रतिमा तोड़ दी, उसमें आग लगा दी और फिर उसे एक नदी में फेंक दिया। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारी शहर के बायर्ड पार्क में एकत्रित हुए और उसके दो घंटे से भी कम समय बाद प्रतिमा को उखाड़ फेंका।

‘एनबीसी 12 की खबर के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे प्रतिमा को कई रस्सियों की मदद से उखाड़ दिया और उसकी जगह स्प्रे से लिख दिया, ‘कोलंबस नसंहार का प्रतीक है।’ इसके बाद इसे फूंक दिया गया और फिर पार्क में स्थित एक नदी में फेंक दिया गया।

रिचमॉन्ड टाइम्स-डिस्पैच की खबर के मुताबिक पार्क में पुलिस मौजूद नहीं थी लेकिन इस घटना के बाद पुलिस के एक हेलीकॉप्टर को इलाके का चक्कर लगाते हुए देखा गया। रिचमॉन्ड में दिसबंर 1927 में कोलंबस की प्रतिमा लगाई गई थी और यह क्रिस्टोफर कोलंबस की पहली प्रतिमा थी। 

- Advertisement -