एमवीएन विश्वविद्यालय एवं फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एचआर एम्प्लॉयबिलिटी कॉन्क्लेव वर्चुअल मीट पर किया एचआर एम्प्लॉयबिलिटी का आयोजन

- Advertisement -

फरीदाबाद :-

एमवीएन विश्वविद्यालय एवं फरीदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 30 जुलाई 2020 को एचआर एम्प्लॉयबिलिटी कॉन्क्लेव वर्चुअल मीट पर एक एचआर एम्प्लॉयबिलिटी का आयोजन किया। एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी की पहल के कारण इस उद्योग-अकादमिया मीट का आयोजन संभव हुआ। इस एचआर एम्प्लॉयबिलिटी कॉन्क्लेव में दृश्यता एवं विश्वसनीयता मे सुधार लाने के लिए पैनल डिस्कशन और सेल्फ ब्रांडिंग एवं लिंकेडिन के उपयोग के बारे में सत्र का आयोजन किया गया।

पैनल चर्चा का विषय कोविड-19 के पश्चात ‘कॉर्पोरेट अपेक्षाओं और चुनौतियो के बारे में था। पैनल की शुरुआत डॉ सचिन गुप्ता (डीन एकेडमिक्स) एवं अभय कपूर (एफएमए, अध्यक्ष) ने स्वागत भाषण के साथ की। इस पैनल की अध्यक्षता श्री सुभाष जगोटा (जेबरो), ज्ञानेंद्र कुमार (टीसीएस), डॉ नितिन अग्रवाल (फ्लोरल डैनियल), निकिता शैली (एस्कॉर्ट्स), कुसुमधर पांडे (एमएफआरएकस), देबजानी रॉय (माइंड योर फ्लीट) ने की। इस मीट का मुख्य परिणाम यह है कि छात्रों को स्वयं को कुशल बनाने एवं उद्योग में प्रवेश करने के लिए अद्यतित होने की आवश्यकता है। यह छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे खुद को नौकरी के लिए तैयार करें। जो कर्मचारी कॉर्पोरेट मैं नौकरिया खो रहे हैं उनके बारे में भी चर्चा की गई और कहा गया कि उन्हें स्वयं को वैकल्पिक अवसर उपलब्ध होने पर फिर से तैयार करने की आवश्यकता है। धन्यवाद ज्ञापन फरीदाबाद प्रबंधन संघ के कार्यकारी निदेशक वी० त्यागराजन, डॉ संजय कुमार सदाना एवं गौरव सैनी (सीआरसी महाप्रबंधक) ने दिया।

अगले सत्र की शुरुआत डॉ मलिका नंदा (डेस्टिनेशन करियर) द्वारा सेल्फ ब्रांडिंग एवं दिव्या श्लोकम् (लिंक्डिन एक्सपर्ट) द्वारा दृश्यता और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने में लिंक्डिन की उपयोगिता के बारे में की। इस सत्र के मुख्य परिणाम छात्रों को सेल्फ ब्रांडिंग के बारे में सिखाना और इंडस्ट्री सर्किल्स में जाने के लिए लिंक्डइन के उपयोग के बारे में बताने के साथ-साथ दृश्यता कैसे बढ़ाई जाए और नौकरी कैसे पाई जाएं के बारे में बताना है। अंत में वी० त्यागराजन, डॉ संजय कुमार एवं गौरव सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

- Advertisement -