नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 3 लाख के पास पहुंच गया है। ऐसे में कई विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में यह बीमारी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच गई हैं। वहीं सरकार अब भी देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को नकार रही हैं। मगर इस मामले में सरकार से जल्द से इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा और कोरोना को लेकर अपनी रणनीति बदलनी होगी।
नहीं मिला लॉकडाउन का ज्यादा फायदा
बता दें देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। शुरुआत में सरकार ने देश में काफी कड़ा लॉकडाउन लगाया था मगर इसके बाद भी अप्रैल महीने में कोरोना के देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन जैसे हालात हो गए थे। और फिलहाल तो देश में इसके मामले बढ़कर 3 लाख के पास पहुंच गए हैं और 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोई भी विशेषज्ञ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन से मना नहीं कर रहा है।