गुरुमुख सुखवानी और घनश्याम अग्रवाल बिल्डर समेत 27 लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज

- Advertisement -

पिंपरी :महार वतन की जमीन हड़पने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की फटकार के बाद हरकत में आयी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने मशहूर दो बिल्डरों समेत 27 लोगों के खिलाफ पांच माह बाद क्यों न हो मामला दर्ज कर लिया। गुरुमुख सुखवानी और घनश्याम अग्रवाल नामक बिल्डर और उनके साथियों के खिलाफ देहूरोड पुलिस ने भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की 6 और एससी- एसटी एक्ट की चार धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ सागर अंकुश जाधव निवासी जाधवनगर, रावेत, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है।

- Advertisement -