छत्तीसगढ़:Corona संक्रमण से पहली मौत, 37 साल के शख्स ने दम तोड़ा

- Advertisement -

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की खबर है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक 37 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है. छतीसगढ़ राज्य में 70 दिन पहले कोरोना का पहला मरीज मिला था लेकिन राज्य सरकार बेहद प्रभावी तरीके से अब तक इस महामारी से निपटने के प्रयास कर रही है. राज्य में कोरोना से पहली मौत के चलते हड़कंप मच गया.

युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने चिंता जताई है.कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश में पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. मृत युवक के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि उनको भी क्वॉरंटीन किया गया जा सके. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. वो उरला की एक फैक्ट्री में काम करता था. युवक की मौत के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.

- Advertisement -