गोंदिया : गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित धोटे बंधू विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर अंजन नायडू के मार्गदर्शन में तथा रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुणवंत गाडेकर और डॉ. अजय नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रा.से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गुणवंत गाडेकर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस क्यों मनाया जाता है इसके पीछे की भूमिका स्पष्ट की। उन्होंने रा.से.यो का घोषवाक्य “Not Me But You” का अर्थ समझाया और रा.से.यो. के बिल्ले के रंग का महत्व बताया ।
स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तगट परीक्षण शिबिर का आयोजन किया गया इस शिविर में 166 विद्यार्थियों ने अपना रक्तगट परीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रणाली मेंठे़ ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री.पराग राऊत ने माना. कार्यक्रम की सफल करने के लिए सभी रा.से.यो. विद्यार्थियों ने परिश्रम लिया।
धोटे बंधू विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया ।
- Advertisement -