पश्चिम बंगाल में बच्चा चोरी के शक में किन्नर की पीट-पीटकर हत्या

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बच्चा चोरी के शक में एक किन्नर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। देश में हो रहे भीड़ हिंसा की घटनाओं में यह ताजा मामला है। सोमवार को इलाके में एक किन्नर घूमता हुआ नजर आया जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि वह बच्चा चोरी के फिराक में है।

ANI@ANI

WB: A transgender was beaten to death on suspicion of being a child lifter in Sulkapara, Jalpaiguri. Police says,”we managed to rescue victim but he died on the way to hospital. No incident of child kidnapping has happened, these are rumours spread by notorious people.”(23/7)

View image on Twitter

366:33 AM – Jul 24, 2019Twitter Ads info and privacy15 people are talking about this

लोगों की भीड़ ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, बताया गया है कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह लोगों की बेकाबू भीड़ किन्नर की पिटाई कर रही है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से किन्नर को लोगों से छुड़ाया गया और अस्पताल ले जाया गया।पुलिस का कहना है कि हम पीड़ित को बचाने में कामयाब रहे लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि बच्चे के अपहरण की कोई घटना नहीं हुई है। ये कुख्यात लोगों द्वारा फैलाई गई अफवाहें हैं।

- Advertisement -