पुलिस ने ढूंढ निकाली लापता लडक़ी

- Advertisement -

साम्बा : साम्बा पुलिस द्वारा आज एक गुमशुदा लडक़ी को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। साम्बा पुलिस थाने में बुधवानी के एक परिवार द्वारा दो दिन पूर्व एक शिकायत दर्ज करवाई की थी कि उनकी बेटी 22-23 मई की रात से घर से लापता है और उसका कोई अता-पता नहीं लग रहा है। पुलिस ने उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लडक़ी की तलाश शुरू की। आज पुलिस ने लडक़ी को साम्बा के बस अड्डे से बरामद कर लिया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -