फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत के मामले में मृतिका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर ने बच्चे दानी में पथरी का ऑपरेशन ने किया था, लेकिन शाम को जब अचानक दर्द उठना शुरू हुआ, तो नर्स को बताया लेकिन नर्स ने ध्यान नहीं दिया. डॉक्टर भी नशे की हालत में आए और मरीज के पेट को दबा दिया. जिससे खून निकलने लगा और अचानक उसकी मौत हो गई.
मृतिका के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पहले तो परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन जब उनके परीजनो से बात की गई, तो पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच करवा आगे की कार्रवाई की जाएगी