नाबालिग से बलात्कार के फरार आरोपी को बैकुन्ठपुर पुलिस टीम ने कुरूक्षेत्र से किया गिरफ्तार_,
रीवा पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी जो मय स्टॉप के साथ बडी कार्यवाही करते हुए थाना मे दर्ज अपराध क्र• 197/18 धारा- 376 , 366 ipc 5/6 पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी जितेन्द्र रावत उर्फ प्रदूमन रावत उम्र- 22 निवासी ग्राम लोह्दवार थाना रायपुर कर्चु• को कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा राज्य के कुरूक्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया गया है,
पुलिस ने आरोपी को किया न्यायालय मे पेश,आपको बता दें कि आरोपी जो ड़ेढ़ साल से फरार चल रहा था, बैकुन्ठपुर पुलिस जब भी आरोपी के घर जाती वह पुलिस को छेकाकर फरार हो जाता, यहा तक कि आरोपी के घर के लोग भी पुलिस के आने जाने से घर छोडकर फरार हो गए थे, जो हरियाणा के कुरूक्षेत्र मे रहने लगे थे, बैकुन्ठपुर पुलिस को सुराग लगते ही पुलिस हरकत मे आई और 3 दिन की कड़ी मेहनत के बाद नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, जिसका आज खुलाशा कर दिया गया है,कार्यवाही टीम मे- थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी, psi हीरा सिंह, आरक्षक महेंद्र पाठक, आ सुधाँशू सिंह व विबेक यादव शामिल रहे।
बलात्कार के फरार आरोपी को बैकुन्ठपुर पुलिस टीम ने कुरूक्षेत्र से किया गिरफ्तार
- Advertisement -