मनपा आयूक्त बालाजी खतगावकर का तबादला , सामान्य प्रशासन के सचिव के सी डांगे आयूक्त

- Advertisement -

मुंबई: मीरा भाईंदर महानगर पालिका आयूक्त बालाजी खतगावकर का आखिरकार तबादला हो गया है उनके जगह पर मंत्रलाय में सामान्य प्रशासन के सचिव के सी डांगे को आयूक्त के रूप में लाया गया है। उलेखनीय है कि मीरा भाईंदर महानगर पालिका को आय ए एस है।
सत्ता बदलने के बाद तबादले को लेकर काफी कायस लागाये जा रहे थे बालाजी खतगावकर पर पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के दबाव में कार्य करने का आरोप लगातार लगता रहा है
आज मंत्रलाय में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे द्वरा आदेश पारित किया गया है जिसे में तीन आय एस अधिकारी तथा 7 प्रमोडेड अधिकारियों का ताबदला किया गया है।जिस में मीरा भाईंदर मनापा के आयूक्त बालाजी खतगावकर का भी समावेश है उनका तबादला किया गया है लेकिन उन्हें कोई पोस्ट नही दी गयी है।लेकिन उनकी जगह पर मंत्रलाय के सामान्य प्रशासन के सचिव के सी डांगे को मीरा भाईंदर मनापा का आयूक्त के रूप में तबादला किया गया है।

- Advertisement -