मुजफ्फरनगर : किसान नेता जगवीर की पुण्यतिथि मनाई

- Advertisement -

मुजफ्फरनगर : पूर्व मंत्री योगराज सिंह के आवास पर किसान नेता चौधरी जगवीर सिंह की सोलहवीं पुण्यतिथि किसान बलिदानदिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि किसान चौधरी जगवीर सिंह ने हमेशा किसानों और मजदूरों के लिए संघर्ष किया।

उनके हक की लड़ाई लड़ी। उनका जीवन प्रेरणा देने वाला है। रालोद नेता पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने भी विचार रखे। सभा में योगराज सिंह और समर्थकों ने संकल्प लिया गया कि चौधरी जगवीर सिंह ने किसानों व मज़दूरों के लिए जो संघर्ष किया था उसको जारी रखते हुए चौधरी जगवीर के बताये रास्ते पर चलेंगे । सभा के उपरान्त सभी ने किसान नेता को पुष्पाजलिं अर्पित की ।

- Advertisement -