एकातेरिनबर्ग(रूस) : एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल (52 किग्रा) ने यहां जारी एआईबीए पुरुष विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अपने पहले विश्व पदक की तलाश में लगे दूसरी सीड पंघल ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस के कारलो पॉम को 4-1 करारी से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पंघल ने इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में अपने और भारत के लिए पहला पदक पक्का कर दिया है।
पंघल ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में तुर्की के बालुहान सीफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी।
- Advertisement -