संसद में इस वक्त 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. आज लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत कुछ नए सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ हुई है. संसद से जुड़े हर अहम अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
गोरक्षा को लेकर शशि थरूर ने पूछा ये सवाल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पूछा, ”अवैध गो संरक्षक समितियां हिंसक वारदातों को अंजाम दे रही हैं. क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मान्यता प्राप्त समितियों को ही ये काम करने दिया जाए.”
नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ
बशीरहाट (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ.
राज्ससभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे होगी शुरू
नए सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरुआत
आज लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत कुछ नए सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ हुई है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के सांसदों ने शपथ ली.
नए सदस्यों के शपथ ग्रहण से लोक सभा की कार्यवाही की शुरुआत
पश्चिम बंगाल के नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर दी सफाई
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में दिए अपने एक बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “ गलतफहमी है, अगर पीएम इससे नाराज हैं तो मुझे खेद है. मेरा उन्हें चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अगर पीएम आहत हैं तो मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगूंगा. मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, ‘नाली’ से मेरा मतलब चैनल से है.“
हमें ऐसा भारत चाहिए, जहां सभी धर्म के लोग साथ मिलकर रहें: आजाद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, पुराने भारत में नफरत, गुस्सा या लिंचिंग नहीं था. न्यू इंडिया में इंसान एक-दूसरे का दुश्मन है. आप जंगल में जानवरों से नहीं डरेंगे, लेकिन आप एक कॉलोनी में इंसानों से डरेंगे. हमें ऐसा भारत चाहिए, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई साथ मिलकर रहें.
झारखंड लिंचिंग और हिंसा का कारखाना बन गया है: आजाद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, झारखंड लिंचिंग और हिंसा का कारखाना बन गया है. हर हफ्ते वहां दलित और मुसलमान मारे जाते हैं.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप न्यू इंडिया को अपने तक रखें और हमें हमारा पुराना भारत दें, जहां प्रेम, संस्कृति थी. जब मुसलमान और दलित आहत होते थे तो हिंदुओं को दर्द महसूस होता था. जब कोई चीज हिंदुओं की नजर में आती थी, तो मुस्लिम और दलित उनके लिए आंसू बहाते थे.”
संसद में उठी विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ बनाए जाने की मांग
कांग्रेस लोकसभा लीडर अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सम्मानित किए जाने की मांग की है. साथ ही अधीर रंजन ने कहा, “अभिनंदन की मूंछों को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ बनाया जाना चाहिए.”
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक लोकसभा में किया गया पेश
लोकसभा में सोमवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक 2019 पेश किया गया. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में यह विधेयक पेश किया.
लोकसभा में सारंगी ने पूछा ये सवाल
केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में कहा, ”जो लोग कहते हैं- ‘भारत के टुकड़े-टुकड़े करने तक जंग जारी रहेगी’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद, अफजल गुरु जिंदाबाद’, क्या उनके पास इस देश में रहने का अधिकार है?”
संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया जीरो आवर नोटिस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में ‘बढ़ते अपराध’ को लेकर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.
DMK सांसद ने लोकसभा में दिया ये नोटिस
DMK सांसद टीआर बालू ने तमिलनाडु में पानी के संकट को लेकर लोकसभा में नोटिस दिया है.
लोकसभा में आज पेश किए जाएंगे ये बिल
लोकसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल, 2019 पेश करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आधार (संशोधन) बिल, 2019 पेश करेंगे.