जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाली एक 22 साल की युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवती शादीशुदा थी और एक ढाई महीने के बच्चे की मां भी थी. युवती का नाम रेश्मा मंगलानी था और दो साल पहले उसने घर-परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जयपुर के ही घाटगेट निवासी अंतर धर्म विवाह किया था. शादी का पहला साल तो खुशी-खुशी गुजरा लेकिन फिर दोनों में अनबन शुरू हो गई. मनमुटाव इसकदर बढ़ा की कुछ समय पहले अयाज रेश्मा को ससुराल छोड़कर पिता के घर रहने लगा. शादी और ब्रेकअप के बाद रेश्मा ने ढाई महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया और इस बच्चे ने दोनों को करीब भी ला दिया. लेकिन तब तक रेश्मा के चरित्र को लेकर अयाज के दिल में प्यार की जगह रेश्मा के लिए नफरत घर कर चुकी थी. यही कारण हुआ कि 19 जनवरी की रात उसने पहले रेश्मा को शराब पिलाई और फिर सुनसान जगह ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. अगली स्लाइड्स में पढ़ें, कैसे 1997 में पैदा हुई रेश्मा को 20 साल की उम्र में प्यार हुआ, 2017 में शादी, 2018 तक साथ, 2019 में बच्चा और फिर 2020 में मर्डर?
जयपुर के आमरे थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार रेश्मा की मां रेखा मंगलानी ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी.
एफआईआर के मुताबिक, रेश्मा अपने माता-पिता के साथ झुलेलाल कालोनी VIP स्कूल के पास जयसिंहपुरा खोर थाना ब्रह्मपुरी जयपुर में रहती थी. (फोटो-रेश्मा ने शादी के दो महीने पहले स्कूटी खरीदी थी)
मेरी पुत्री रेशमा मंगलानी उम्र करीब 22 साल की शादी करीब 2 साल पूर्व (अक्टूबर 2017) अयाज अहमद साथ हुई थी.
अयाज मुस्लिम था और रेश्मा सिंधी, ऐसे में परिवार में शादी को लेकर रेश्मा ने बगावत कर दी.
दाेनों एक फाइनेंस कंपनी में साथ-साथ काम करते थे और परिवार के विरोध के बावजूद प्रेम विवाह कर लिया.
अयाज शादी के बाद रेश्मा के साथ उसके घर ही रहने लगा. करीब साल भर तक वह ससुराल के मकान में ही रहा.
लेकिन अयाज कुछ समय बाद ही रेश्मा को लेकर नाराज रहने लगा. उसे रेश्मा का सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट करने से एतराज था.
रेश्मा की मां के अनुसार पिछले कुछ समय से अयाज ने इस बात पर रेश्मा को परेशान करना शुरू किया. एक महीने पहले ही रेश्मा को जान से मारने की धमकी भी दी.
इस धमकी के बाद से अयाज ससुराल नहीं गया. अपने माता-पिता के पास घाटगेट में रहने लगा.
इसी बीच दो महीने पहले (नवंबर 2019) रेश्मा को बच्चा पैदा हुआ. इस बच्चे के बाद से दोनों में नजदीकियां फिर बढ़ लेकिन अयाज को रेश्मा के चरित्र पर शक बढ़ता गया और प्यार नफरत में बदल गया.
19 जनवरी यानी रविवार को शाम 4 बजे रेश्मा घर से अपनी स्कुटी नं. RJ14-HY-4781 लेकर झोटवाड़ा जाने का कहकर निकली थी, जो वापस नहीं लौटी. आमेर थाना इलाके में उसका शव सोमवार को खून से लथपथ मिला. उसकी हत्या की गई थी, और पुलिस ने 5 घंटों के भीतर ही खुलासा करते हुए उसके पति अयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया