31 अगस्त तक 40 लाख किसानों के खाते में जाएगी पीएम सम्मान निधि

- Advertisement -

सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 31 अगस्त तक प्रदेश के 40 लाख किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि का पैसा चला जाएगा। पहली किश्त एक करोड़ दस लाख किसानों को मार्च के पहले सप्ताह में चली गई थी। एक करोड़ 51 लाख किसानों को इसका लाभ मिल चुका है। 

सर्किट हाउस में सोमवार को प्रेसवार्ता में कृषि मंत्री ने कहा कि जो किसान इस योजना से छूट गए हैं, वे कृषि विभाग के गोदामों अथवा तहसीलों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके पंजीकरण की कोई अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात एक्सीलेंस सेंटर बन रहे हैं। कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में एक्सीलेंस सेंटर का इसी सप्ताह उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा नैनी, लखनऊ में भी कृषि एक्सीलेंस सेंटर बनाए जा रहे हैं। 

सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि यंत्रों पर भी किसानों को सब्सिडी देने की योजना चल रही है। दस अगस्त तक 50 फीसदी अनुदान पर किसान कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। बनारस में 426 सोलर पंप देने का लक्ष्य है। अभी तक 240 किसानों ने इसका लाभ उठाया है। कृषि मंत्री ने सोलर पंपों की गुणवत्ता व सर्विसिंग सेंटरों के अभाव में किसानों को रही दिक्कतों के सवाल पर कहा कि यूपीनेडा के अधिकारियों से इस संदर्भ में बातचीत हुई है, जिलों में सर्विसिंग सेंटरों की स्थापना की जाएगी।

- Advertisement -