9वीं की छात्रा का फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल, बिना जांच स्कूल से निकाला

- Advertisement -

लखनऊ: यूपी के कानपुर से ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक नौवीं की छात्रा के फोटो वायरल होने से स्कूल में सनसनी मच गयी और उस छात्रा को घर बैठा दिया गया।

9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की एक फोटो एडिट कर उसे हाफ न्यूड शॉट बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने का मामला सामने आया है। फोटो वायरल होने पर पीड़ित के परिजन परेशान हो गए है।

मामले की बिना जांच किए ही उसे दोषी मान कर स्कूल से निकाल दिया गया है। बता दें कि पूरा मामला कानपुर के कैंट स्थित सैंट मैरी कॉन्वेंट हाईस्कूल का है। यहां 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

स्कूल प्रबंधन तक मामला पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को स्कूल से बेदखल करने का नोटिस थमा दिया। DIG ने मामले को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल और बेकनगंज थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए है।

उन्होंने बताया कि मामले की साइबर सेल टीम, क्राईम पुलिस लगा दी गई है। स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और फोटो वायरल करने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा तथा अरोपी को गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया जाएगा।

- Advertisement -