बिहार बोर्ड के लिए अब एसटीईटी लेना चुनौतीपूर्ण होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में अगले जुलाई से पहले तो एसटीईटी ली नहीं जा सकेगी। जुलाई में भी ली जाएगी तो परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। ऐेसे में परीक्षा आयोजित करना बिहार बोर्ड के लिए चुनौती भरा रहेगा। पूरे बिहार से दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बोर्ड को परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी।
ज्ञात हो कि पिछले परीक्षा में 317 परीक्षा केंद्रों पर एसटीईटी आयोजित की गई। केंद्र पर कक्षा में एक बेंच पर दो-दो छात्रों को बैठाया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी बैंठेंगे और उनमें तीन से चार फुट की दूरी रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश और निकलने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। केंद्र पर प्रवेश में परीक्षार्थियों के बीच दूरी रखना होगा।