PCB ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फरमान जारी

- Advertisement -

कोरोना काल के इस मुश्किल वक्त में जहां एक ओर लोग इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी और आर्थिक मोर्चे पर भी वो चोट खा रहे हैं. इसी वजह से कई क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी की परेशानी को सुलझाने में लगे हुए हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने लोगों की मुसिबत को दूर करने की बजाए और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर चुका है. PCB ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फरमान जारी कर दिया है.

PCB ने कर्मचारियों को थमाया नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई कर्मचारियों को निकालने का पूरा इंतजाम कर लिया है. अभी फिलहाल PCB ने अपने पांच कर्मचारियों को एक महिने का नोटिस थमाया है. इसमें एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच के लोगों के नाम बताए जा रहे हैं. PCB ने ये कदम नीतियों के पुनर्निमाण के नाम पर उठाया है. लेकिन ये सिर्फ पांच लोगों तक ही नहीं रहने वाला बल्कि कई और लोगों की नौकरी भी PCB के निशाने पर है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस वक्त 800 लोग काम करते हैं. PCB ने सभी के परफॉर्मेंस का आकलन करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पांच मैनेजमैंट विभाग के कर्मचारियों के कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहे हैं, जिन्हें रिन्यू नहीं कराया जाएगा. साथ ही कई और लोग हैं जिनकी नौकरी इस वक्त खतरे में है.

PCB ने फैसला किया है कि जो भी गैर जरूरी कर्मचारी और जिनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा. इसके साथ ही PCB अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की आर्थिक हालत फिलहाल अच्छी नहीं है. इन हालातों को देखते हुए बोर्ड दो से तीन साल तक चल सकता है.

आर्थिक संकट से जूझ रहा है PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले लंबे वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पिछले साल कई खबरें ऐसी आई थी, जिसमें पाकिस्तान के कई घरेलू खिलाड़ी अपना घर चलाने के लिए टेम्पों तक चलाने के लिए मजबूर थे. कई पूर्व खिलाड़ी भी PCB पर वित्तीय मामलों से जुड़े कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

इस मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने कर्मचारियों की मुश्किल कम करने की बजाए उन्हें नौकरी से निकाल रहा है. दूसरी ओर BCCI है जिसने ना सिर्फ अपने खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और स्टाफ का ध्यान रखा. बल्कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में सरकार की आर्थिक मदद के लिए भी हाथ बढ़ाए.

- Advertisement -