कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा 2018 के संबंध में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिस में ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट के पद की उम्र सीमा में बदलाव किया है।
इस नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी के टैक्स असिस्टेंट की आयु सीमा 20-27 के बजाए 18-27 की गई है। अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। लेकिन आप यहां 5 अगस्त को जारी किया गया पूरा नोटिस भी देख सकते हैं-
जून में आयोजित की थी परीक्षा-
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2018 (सीजीएल) के पहले चरण की परीक्षा की रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक इस भर्ती के लिए देशभर से आवेदन करने वाले 25.97 लाख अभ्यर्थियों में से सिर्फ 8.37 लाख ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
स्पष्ट है कि परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों की संख्या कुल अभ्यर्थियों का सिर्फ 32.23 प्रतिशत ही है। पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन चार से 13 जून के बीच देशभर में आयोजित की गई थी। कुल 21 शिफ्ट में हुई इस परीक्षा के लिए 33 राज्यों के 131 शहरों में 362 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।