UP Police Constable exam : आज जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल के DV/PST के लिए एडमिट कार्ड

- Advertisement -

UP Police Constable DV/PST Admit Card 2019 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज कॉन्स्टेबल भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/पीएसटी के लिए एडमिट कार्ज आज जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/पीएसटी में के लिए क्वालीफाई हुए हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। D-01 से D-05 तक के अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ तय तिथि व समय पर अपने सेंटर पर पहुंचें। D-05 के बाद के अभ्यर्थियों के डीवी और पीएसटी की डेट व उनके एडमिट कार्ड जारी होने की डेट बाद में uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजकल स्टैंडर्ड टेस्ट 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यूपी पुलिस 49568 कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का शेड्यूल जारी हो गया है। डीवी और पीएसटी कई चरण में होंगे। पास हुए उम्मीदवारों को इन अलग अलग चरणों में बुलाया जाएगा। अभी पहले चरण की डेट जारी की गई है। डीवी और पीएसटी 28 नवंबर, 2019 से शुरू होंगे।

बोर्ड ने लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। कुल 49568 पदों में से 31360 पद नागरिक पुलिस में सिपाही एवं 18208 पद पीएसी में सिपाही के हैं। कुल 49568 वैकेंसी भरी जानी हैं।

- Advertisement -