भारत की शादियों में अगर डांस न हो तो वो शादियां, शादियां लगती ही नहीं। खासकर बरात के समय डांस का बहुत महत्व होता है। यही वह समय होता है जब सब रिश्तेदार अपने डांस का टैलेंट दिखाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा मजेदार होती है देवर और भाभी जोड़ी. ऐसी ही देवर-भाभी की जोड़ी का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को लोद खूब पसंद कर रहे हैं। लगभग 11 हजार लोगों ने डांस की इस वीडियो को पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में लोग भाभी के जबरदस्त डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।